A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 449 अंक और निफ्टी में 111 अंक की बढ़त, सरकारी बैंक चढ़े

सेंसेक्स में 449 अंक और निफ्टी में 111 अंक की बढ़त, सरकारी बैंक चढ़े

आज के कारोबार में सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 40432 के स्तर पर और निफ्टी 111 अंक की बढ़त के साथ 11873 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है।

<p>बाजार में जारी बढ़त</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE बाजार में जारी बढ़त

नई दिल्ली। बैंकिंग स्टॉक्स में आई तेजी की मदद से हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसके साथ ही विदेशी बाजारों से मिले संकेतों से भी बाजारों को सहारा मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 40432 के स्तर पर और निफ्टी 111 अंक की बढ़त के साथ 11873 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों में देखने को मिली है।

कैसा रहा आज का कारोबार

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त सरकारी बैंकों के स्टॉक में दर्ज हुई है। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 4.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं निजी सेक्टर के बैंकों का इडेक्स 3.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पूरे बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में 3.12 फीसदी की बढ़त दर्ज हुर्ई। इसके साथ ही फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स में 2.53 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इसके अलावा मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1.63 फीसदी, रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 1.51 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में 1.34 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। दूसरी तरफ फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 1.67 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 1.12 फीसदी और आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

किस शेयर में हुआ फायदा कहां नुकसान

आज के कारोबार में 36 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 15 स्टॉक्स में बढ़त 2 फीसदी से ज्यादा रही। वहीं 6 स्टॉक्स 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में आईसीआईसीआई बैंक (5.11 फीसदी), नेस्ले इंडिया (4.53 फीसदी), गेल (4.17 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.16 फीसदी) और एसबीआई (4.08 फीसदी) शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ 14 स्टॉक्स में आज गिरावट देखने को मिली है जिसमें से 5 स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में डीवीज लैब (3.6 फीसदी), आयशर मोटर्स (3.15 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.94 फीसदी), सिप्ला (2.33 फीसदी) और बजाज ऑटो (2.02 फीसदी) शामिल हैं।

Latest Business News