A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 558 अंक और निफ्टी 168 अंक बढ़कर, मेटल स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स 558 अंक और निफ्टी 168 अंक बढ़कर, मेटल स्टॉक्स में तेजी

मेटल सेक्टर इंडेक्स 2.71 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। वहीं सरकारी बैंकों में 2.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.43 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.69 प्रतिशत की बढ़त रही है

<p>बाजार में लगातार...- India TV Paisa Image Source : PTI बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक्स और मेटल स्टॉक्स में आई बढ़त की मदद से शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मंगलवार को सेंसेक्स 558 अंक की बढ़त के साथ 48944 के स्तर पर और निफ्टी 168 अंक की बढ़त के साथ 14653 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में चौतरफा बढ़त देखने को मिली है। सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

कैसा रहा आज का कारोबार
बाजार में आज की तेजी दिग्गज स्टॉक्स में आई खरीद की वजह से रही। शेयर बाजार में आज सुबह के कारोबार से ही बढ़त देखने को मिल रही थी, जो कि कारोबार के साथ और मजबूत हो गयी। बाजार कारोबार के अंत में दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंचा। आज सेंसेक्स ने 49 हजार का स्तर पार किया और 49009 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। वहीं निफ्टी 14567 के दिन के ऊपरी स्तरों तक पहुंचा। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी देखने को मिली, और स्टॉक 2.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसका फायदा पूरे इंडेक्स को मिला। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक 2.39 प्रतिशत, टीसीएस करीब 1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है।

कैसा रहा सेक्टर का प्रदर्शन
आज सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सेक्टर में देखने को मिली है, सेक्टर इंडेक्स 2.71 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। वहीं सरकारी बैंकों में 2.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.43 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.69 प्रतिशत, फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स 0.99 प्रतिशत, एफएमसीजी सेक्टर 0.42 प्रतिशत, आईटी सेक्टर 0.53 प्रतिशत, रियल्टी सेक्टर 0.72 प्रतिशत और एनर्जी सेक्टर 1.16 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है। 

Latest Business News