A
Hindi News पैसा बाजार FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 71 अंक टूटा, निफ्टी हुआ 12053 अंक पर बंद

FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स 71 अंक टूटा, निफ्टी हुआ 12053 अंक पर बंद

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

Sensex ends 71 pts lower; FMCG, energy stocks crack- India TV Paisa Image Source : SENSEX ENDS 71 PTS LOWER; Sensex ends 71 pts lower; FMCG, energy stocks crack

मुंबई। एफएमसीजी, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 71 अंक टूटकर 40,938.72 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 41,185.03 अंक तक गया। बाद में एफएमसीजी, वाहन, ऊर्जा और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स ने अपना लाभ गंवा दिया और यह 70.99 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 40,938.72 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.75 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 12,053.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.97 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ। टाटा स्टील में 1.80 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.57 प्रतिशत, वेदांता में 1.44 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.37 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.35 प्रतिशत की गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 2.70 प्रतिशत चढ़ गया। टेक महिंद्रा में 1.60 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 1.57 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.83 प्रतिशत और कोटक बैंक में 0.73 प्रतिशत का लाभ रहा। कारोबारियों ने कहा कि व्यापार शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच करार से वैश्विक निवेशक उत्साहित हैं। हालांकि, यहां कमजोर वृहद आंकड़ों से धारणा प्रभावित हुई।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है। अक्टूबर में यह 0.16 प्रतिशत पर थी। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

वहीं शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 71.01 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 65.23 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर था।

Latest Business News