A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 938 अंक और निफ्टी में 271 अंक की गिरावट, बैंकिंग स्टॉक टूटे

सेंसेक्स में 938 अंक और निफ्टी में 271 अंक की गिरावट, बैंकिंग स्टॉक टूटे

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 938 अंक की गिरावट के साथ 47410 के स्तर पर और निफ्टी 271 अंक की गिरावट के साथ 13967 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है।

<p>बाजार हुआ क्रैश</p>- India TV Paisa Image Source : PTI बाजार हुआ क्रैश

नई दिल्ली। रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद से बाजार में तेज गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 938 अंक की गिरावट के साथ 47410 के स्तर पर और निफ्टी 271 अंक की गिरावट के साथ 13967 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिली है।

कैसा रहा आज का कारोबार

कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाजार में बिकवाली हावी रही। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स ने अपना दिल का निचला स्तर 47270 को छुआ। वही निफ्टी ने 13929 का अपना दिन का निचला स्तर छुआ। बाजार में गिरावट की मुख्य वजह दिग्गज शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक 3.6 फीसदी, एचडीएफसी 3.33 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.29 फीसदी, इंफोसिस 1.58 फीसदी और टीसीएस 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी पर शामिल 38 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 4 में 4 फीसदी से ज्यादा, 12 में 3 फीसदी से ज्यादा और 22 स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बढ़ने वाले निफ्टी स्टॉक्स में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।  

कैसा रहा सेक्टर इंडेक्स का प्रदर्शन

आज सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा है। इंडेक्स आज 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं सबसे ज्याद गिरावट निजी बैंकों में देखने को मिली, इंडेक्स 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं पूरे बैंकिंग सेक्टर में 2.93 फीसदी की गिरावट रही है। वित्तीय सेवाओं की कंपनियों का इंडेक्स आज 2.77 फीसदी टूटा है। ऑटो सेक्टर, मेटल सेक्टर और फार्मा सेक्टर में आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। सरकारी बैंक और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Latest Business News