A
Hindi News पैसा बाजार बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 32,514 और निफ्टी 10,077 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद

बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 32,514 और निफ्टी 10,077 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद

सेंसेक्स जहां 205 अंक की बढ़त के साथ 32,514 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 63 अंक के लाभ से 10,077 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 32,514 और निफ्टी 10,077 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद- India TV Paisa बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 32,514 और निफ्टी 10,077 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद

मुंबई। कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में स्थानीय शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स जहां 205 अंक की बढ़त के साथ 32,514 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 63 अंक के लाभ से 10,077 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख रहा। वहीं अमेरिका के आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़ों तथा उत्‍तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम  को लेकर तनाव बढ़ने के बावजूद शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी ऊपर चल रहे थे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205.06 अंक या 0.63 प्रतिशत के लाभ से 32,514.94 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 27 जुलाई को सेंसेक्स ने 32,383.30 अंक का रिकॉर्ड बनाया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 73.42 अंक टूटा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.60 अंक या 0.63 प्रतिशत के लाभ से 10,077.10 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले 26 जुलाई को निफ्टी 10,020.65 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने आज एक करोड़ रुपए तक के बचत खातों पर ब्याज दर चार से घटाकर 3.50 प्रतिशत कर दी। बैंक का शेयर आज 4.46 प्रतिशत की छलांग लगा गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति के निचले स्तर पर आने के मद्देनजर बुधवार को अपनी मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में कटौती कर सकता है। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर भी बाजार आशांवित हैं।

Latest Business News