A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में लौटी तेजी, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी से 33 अंक उछलकर 31,291 पर बंद हुआ बाजार

सेंसेक्स में लौटी तेजी, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी से 33 अंक उछलकर 31,291 पर बंद हुआ बाजार

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और अंत में 33 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,291.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में लौटी तेजी, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी से 33 अंक उछलकर 31,291 पर बंद हुआ बाजार- India TV Paisa सेंसेक्स में लौटी तेजी, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी से 33 अंक उछलकर 31,291 पर बंद हुआ बाजार

मुंबई। शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों हल्की तेजी के साथ बंद हुए। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा वैकि बाजारों में सकारात्मक रुझानों की खबर से बाजार में तेजी लौट आई। सटोरियों के सौदे के निपटान के लिए की गई लिवाली से भी बाजार में मजबूती आई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला और अंत में 33 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,291.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 536.61 अंक नीचे आया था। इसका प्रमुख कारण शुक्रवार को इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से विशाल सिक्का का इस्तीफा रहा। इससे इंफोसिस का शेयर 15 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 9,800 के स्तर को हासिल कर लिया था लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण यह नीचे आया और अंत में 11.20 अंक या 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,765.55 अंक पर बंद हुआ। इंफोसिस का शेयर दो दिन की गिरावट के बाद आज 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 877.15 रुपए पर आ गया।

Latest Business News