A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 200 और निफ्टी 60 अंक से ज्यादा की गिरावट, घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली

सेंसेक्स में 200 और निफ्टी 60 अंक से ज्यादा की गिरावट, घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली

सेंसेक्स फिलहाल (9:50 AM) 200 अंक गिरकर 27892 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी 60 अंक की कमजोरी के साथ 8630 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में 200 और निफ्टी 60 अंक से ज्यादा की गिरावट, घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली- India TV Paisa सेंसेक्स में 200 और निफ्टी 60 अंक से ज्यादा की गिरावट, घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिल रहे निगेटिव संकेतों के चलते बुधवार के सत्र में घरलेू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 210 अंक और निफ्टी करीब 65 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था। चौतरफा गिरावट के माहौल में सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिग शेयरों की देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी कोई सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई के मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

क्यों है शेयर बाजार में गिरावट

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि फिलहाल बाजार की चाल ठीक नजर आ रही है। हालांकि पिछले कुछ सेशन से एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते लॉर्जकैप सेक्टर के शेयरों में दबाव बना हुआ है जिसके कारण इंडेक्स ऊपरी स्तर पर बढ़ते नजर नहीं आ रहे। इसके बाद भी स्मॉल मि़डकैप सेक्टर अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे है। जिसके मद्दे नजर बाजार का मुड़ अच्छा है। अगर एफआईआई बिकवाली रोकते है तो बाजार की चाल में और भी तेजी की उम्मीद है।

सेंसेक्स 200 और निफ्टी 60 अंक लुढ़का

  • बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:50 AM) 200 अंक गिरकर 27892 के स्तर पर आ गया है।
  • एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक की कमजोरी के साथ 8630 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट

  • दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शोयरों की भी जोरदार पिटाई हो रही है।
  • बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

इंडेक्स का प्रदर्शन

  • बुधवार के कारोबार में बैंकिग शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है।
  • बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19600 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
  • निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहें हैं।
  • बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजेरी के साथ कारोबार हो रहा है।
  • निफ्टी के मेटल और रियल्टी इंडेक्स में मजबूती दिख रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.15 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है।

Latest Business News