A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9600 से ऊपर कर रहा है कारोबार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9600 से ऊपर कर रहा है कारोबार

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। BSE के सेंसेक्‍स में 100 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9600 से ऊपर कर रहा है कारोबार- India TV Paisa शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी 9600 से ऊपर कर रहा है कारोबार

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। BSE के सेंसेक्‍स में 100 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई। टेक्‍नोलॉजी, FMCG और बैंकिंग शेयर दबाव में नजर आए। खबर लिखे जाते समय BSE का सेंसेक्‍स 101 अंकों की गिरावट के साथ 31156.11 पर और NSE का निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ 9639.15 पर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्‍स की शुरुआती गिरावट में TCS, RIL, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, इंफोसिस और L&T का बड़ा योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार के जरिए टैक्‍स में अनुचित लाभ लेने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है SEBI

गिरावट के बावजूद इन सेक्‍टर्स में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार के दौरान भले ही घरेलू बाजार सुस्‍ती के साथ कारोबार कर रहे हों लेकिन NSE के रियल्‍टी, फार्मा और मेटल इंडेक्‍स में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मेटल 0.0.74 फीसदी की तेजी के साथ 3019.75, निफ्टी फार्मा 0.46 फीसदी के साथ 9550.90 और निफ्टी रियल्‍टी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 260.80 अंकों पर कारोबार करते नजर आए।

यह भी पढ़ें : GST परिषद ने 66 उत्‍पादों पर टैक्‍स रेट में किया बदलाव, देखिए यहां पूरी लिस्‍ट

रुपया 5 पैसे घटकर 64.30 के स्तर पर खुला

रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे घटकर 64.30 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को भी रुपए में कमजोरी आई थी। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ 64.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Latest Business News