A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 9 और निफ्टी 7 अंक गिरकर हुआ बंद

शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 9 और निफ्टी 7 अंक गिरकर हुआ बंद

शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 9 अंक गिरकर 27,238 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक गिरकर 8,400 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 9 और निफ्टी 7 अंक गिरकर हुआ बंद- India TV Paisa शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 9 और निफ्टी 7 अंक गिरकर हुआ बंद

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में तीन दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 9 अंक की गिरावट के साथ 27,238 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7 अंक गिरकर 8,400 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: Right Time: इन कंपनियों का मुनाफा 7 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, शेयरों में आएगी जोरदार तेजी

शुक्रवार को कुछ ऐसा रहा दिनभर कारोबार

  • शुक्रवार के सत्र में घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी।
  • दिन के मध्य में निफ्टी ने 8461 का ऊपरी स्तर छुआ था, वहीं, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी।
  • हालांकि अंत में ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के चलते निफ्टी 8400 के स्तर पर आ गया और सेंसेक्स 27250 के आसपास बंद हुआ ।
  • आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही रही है।

यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबा बना है।
  • निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • इसके अलावा मेटल, पावर, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी थोड़ी बिकवाली दिखी है।
  • हालांकि एफएमसीजी, फार्मा और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी बढ़कर 18,912 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

Latest Business News