A
Hindi News पैसा बाजार Sensex Today: शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटा

Sensex Today: शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटा

बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक से अधिक टूट गया। 

Sensex- India TV Paisa Sensex

मुंबई। बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक से अधिक टूट गया। विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 73.38 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 40,371.77 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 26.10 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 11,895.40 अंक पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 334.44 अंक के नुकसान से 40,445.15 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 96.90 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान से 11,921.50 अंक पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटा

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार रुपया सात पैसे टूटकर 71.27 प्रति डॉलर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच रुपए में गिरावट आई। रुपया 71.24 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे 71.27 प्रति डॉलर तक गया। शुक्रवार को रुपया 71.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों को अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर नए संकेतकों का इंतजार है। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 64.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

 

Latest Business News