A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 16 और निफ्टी 2 अंक नीचे, NLC इंडिया समेत इन 5 शेयरों में जोरदार तेजी

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 16 और निफ्टी 2 अंक नीचे, NLC इंडिया समेत इन 5 शेयरों में जोरदार तेजी

एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन FMCG और IT शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 16 अंक लुढ़क गया।

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 16 और निफ्टी 2 अंक नीचे, NLC इंडिया समेत इन 5 शेयरों में जोरदार तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 16 और निफ्टी 2 अंक नीचे, NLC इंडिया समेत इन 5 शेयरों में जोरदार तेजी

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन FMCG और IT शेयरों में बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर फिसल गए है। फिलहाल (9:22 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 16 अंक गिरकर 31143 के स्तर पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  2 अंक की गिरावट के साथ 9623 के स्तर पर  है। साथ ही, मिडकैप कंपनियों के शेयरों में फिर से तेजी लौटने लगी है। NLC इंडिया 7 फीसदी, BEML 6 फीसदी, युनाइटेड स्प्रिट्स 6 फीसदी, जे पी एसोसिएट्स 5 फीसदी और एमएंडएम फाइनेंशियल का शेयर 4 फीसदी उछल गया है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना

यूटीआई म्युचुअल फंड के ईवीपी और सीनियर फंड मैनेजर संजय डोंगरे का कहना है कि बाजार पिछले 4-5 महीने से एक तरफा कारोबार करता हुआ नजर आया था। जिसके चलते आनेवाले दिनों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि जीएसटी के लागू होने के बाद बी2बी सेक्टर में कुछ बदलाव दिखाई दे सकता है। वहीं मिडकैप सेक्टर और स्मॉलकैप के वैल्यूएशन पर ध्यान दिया जाए तो वह लार्जकैप के मुकाबले प्रीमियम पर चल रहे हैं। आनेवाले 12 महीनों में जिस तरह का आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला है वह नहीं मिलेगा। मौजूदा समय में भी नोटबंदी का असर कुछ सेक्टर पर दिखाई दे रहा है। सीमेंट सेक्टर, ऑटो सेक्टर नोटबंदी के पहले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि अभी भी इन सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है लेकिन उतनी तेजी से नहीं जितनी तेजी से इनमें ग्रोथ मिलना चाहिए थी।

मिडकैप शेयरों में भी तेजी की उम्मीद

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि करेक्शन और कंसोलिडेशन के बाद अब बाजार में तेजी का रुझान नजर आ रहा है। इसी तरह पिछले 1 महीने के दौरान करेक्शन के दौर से गुजरने के बाद मिडकैप शेयरों में भी तेजी का रुझान मुमकिन लग रहा है। मजबूत घरेलू फंड फ्लो और मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों से बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। साथ ही मॉनसून के समय से पहले आने और आगे चाल अच्छी रहने के अनुमान से भी बाजार को सहारा मिलेगा। डी डी शर्मा के मुताबिक निवेश के लिहाज से इंफ्रा, डिफेंस और रेलवे से जुड़े शेयरों में पैसे लगाने चाहिए। यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

यह भी पढ़े:  PNB का 1 जून से ब्याज दरों में कटौती का फैसला, MCLR में की 0.05 फीसदी की कटौती

Latest Business News