A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक बढ़ा, सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक बढ़ा, सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त

मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। चौतरफा खरीदारी के चलते सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक बढ़ गया है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक बढ़ा, सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त- India TV Paisa शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 75 और निफ्टी 25 अंक बढ़ा, सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। चौतरफा खरीदारी के चलते दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़ गए है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 75 अंक बढ़कर 29482 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक बढ़कर 9125 के स्तर पर है।

यह भी पढ़े: Financial Year Special: सालभर में दोगुने तक हुए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसे मौके

अब आगे क्या

रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि

बाजार में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है। फिलहाल निफ्टी 9000-9200 के दायरे में कंसोलिडेशन करता नजर आ रहा है। मार्च सीरीज की एक्सपायरी 9100 के आसपास हो सकती है। हालांकि अप्रैल सीरीज में बाजार में तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़े: अगले 5 दिन में आपके पास है इन 4 शेयरों में डबल मुनाफा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

NSE पर सभी सेक्टर इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी, ऑटो और IT शुरुआती कारोबार में 0.33 फीसदी तक बढ़ गए है। वहीं, रियल्टी, मेटल और FMCG इंडेक्स में 0.40 फीसदी तक की तेजी है।

Latest Business News