A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 15 अंक उछला, सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 15 अंक उछला, सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 28204 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8738 पर है।

शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 15 अंक उछला, सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 15 अंक उछला, सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। IT और सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल (9:22 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 28204 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8738 पर है।

यह भी पढ़े: महज 3 दिन में 30 फीसदी तक टूटे इन कंपनियों के शेयर, जानिए अब क्या करें निवेशक

SBI, सहयोगी बैंकों के मर्जर की खबर से PSU बैंकिंग इंडेक्स में तेजी

  •  बुधवार को SBI और एसोसिएट बैंको के मर्जर को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
  • कैबिनेट ने महिला बैंक और एसोसिएट बैंको का विलय मंजूर कर लिया है।
  • कैबिनेट ने एबीआई के 5 एसोसिएट बैंको के मर्जर को मंजूरी दे दी है जिससे एसबीआई को ग्लोबल बैंक बनने में काफी मदद मिलेगी।

बायबैक की खबरों से IT शेयरों में लौटी खरीदारी

  • TCS ने BSE को बताया कि कंपनी 20 फरवरी को शेयर बायबैक पर विचार करेगी। इस खबर के बाद सभी आई कंपनियों में तेजी लौटी है। क्योंकि माना जा रहा है कि अन्य कंपनियां भी जल्द बायबैक करने की घोषणा कर सकती है।
  • आपको बता दें कि अक्सर कंपनी के प्रमोटर्स शेयर में भारी गिरावट आने के बाद निचले स्तर पर शेयर खरीदते है। इस कदम से शेयरधारकों को कंपनी पर भरोसा बढ़ता है, क्योंकि प्रमोटर्स शेयर को भारी गिरावट के बाद खरीदता है।

यह भी पढ़े: Make Money: बड़ी नहीं इन छोटी कंपनियों के शेयरों में बनेंगे पैसे, शॉर्ट टर्म के लिए लगाए दांव

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • NSE पर मीडिया, FMCG और मेटल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।
  • इन तीनों इंडेक्स में एक फीसदी तक की गिरावट है।
  • हालांकि, बुधवार की भारी गिरावट के बाद ऑटो, बैंक और IT इंडेक्स में एक फीसदी का बड़ा उछाल है।

यह भी पढ़े: Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी 

  • NSE के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। जबकि, 20 शेयरों में गिरावट है।
  • पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में TCS, सन फार्मा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और SBI शामिल है। इनमें 1-2 फीसदी तक की बढ़त है।
  • वहीं, पांच सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, ITC, ICICI बैंक, इन्फ्राटेल और हीरो मोटोकॉर्प है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2 फीसदी तक की गिरावट है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

ब्रोकरेज हाउस की राय

NMDC 

  • सिटी ने कंपनी के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 130 से बढ़ाकर 150 रुफए का तय किया है।

Latest Business News