A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 46-निफ्टी 14 अंक उछला, सन फार्मा के शेयर में 3% की तेजी

शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 46-निफ्टी 14 अंक उछला, सन फार्मा के शेयर में 3% की तेजी

मंगलवार के कारोबारी सत्र में फार्मा, पीएसयू बैंकिंग और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई है।

शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 46-निफ्टी 14 अंक उछला, सन फार्मा के शेयर में 3% की तेजी- India TV Paisa शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 46-निफ्टी 14 अंक उछला, सन फार्मा के शेयर में 3% की तेजी

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में फार्मा, पीएसयू बैंकिंग और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी लौटने से सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स 0.15 फीसदी तक उछल गए। फिलहाल (9:20 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 46 अंक बढ़कर 31138 के स्तर पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  14 अंक की तेजी के साथ 9630 के स्तर पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि लगातार तीसरे सत्र में देश की बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। सन फार्मा का शेयर आज 3 फीसदी बढ़कर 550 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

अमेरिकी में ब्याज दरें बढ़ने से ज्यादा असर नहीं होगा!

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह का कहना है कि बाजार की गिरावट से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। बाजार में जिस तरह की लगातार तेजी देखने को मिली है, ऐसे में थोड़ा कंसोलिडेशन जरूरी है। इस लिहाज से जब भी बाजार में गिरावट आए तब खरीदारी जरूर करनी चाहिए। गौरांग शाह के मुताबिक आईआईपी और रिटेल महंगाई दर के बेहतर आंकड़ों से बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव होगा। वहीं, भारतीय बाजारों को यूएस फेड की बैठक से ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से आगे भी बाजार में निवेश बरकरार रहने की उम्मीद है।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

अब क्या करें निवेशक

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि पीएसयू बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर बैंकों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। वैल्युएशन के लिहाज से अब यस बैंक, इंडसइंड बैंक थोड़े महंगे हो गए है, इनमें गिरावट पर खरीदारी करने के मौके ढ़ूंढ़ने चाहिए। वीएसटी टिलर्स की बात करें तो इसमें निवेशित रहने की सलाह होगी और जहां पर भी थोड़ी बहुत गिरावट का मौका मिले तो खरीदारी करनी चाहिए। चुनिंदा फार्मा शेयरों में जरुर खरीदारी करनी चाहिए, अब इनके वैल्यूएशन अब ज्यादा महंगे नहीं लग रहे हैं। फार्मा सेक्टर में डाउनसाइड रिस्क भी कम लगती है। इस सेक्टर में कैडिला हेल्थ, यूनिकेम लैब्स पर पर दांव लगा सकते हैं। वहीं अरबिंदो फार्मा में खरीदारी के मौके ढ़ूंढ़ने चाहिए, इप्का लैब्स पर भी ध्यान देना चाहिए।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक

लगातार दूसरे महीने बढ़ी IIP ग्रोथ

आईआईपी के आकलन का बेस ईयर बदलने के बाद इंडस्ट्री की ग्रोथ में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल में भी आईआईपी ग्रोथ में अच्छी बढ़त नजर आई है। अप्रैल में आईआईपी ग्रोथ बढ़कर 3.1 फीसदी रही है। मार्च में आईआईपी ग्रोथ 2.7 फीसदी रही थी। हालांकि गौर करें तो पिछले साल अप्रैल में आईआईपी ग्रोथ 6.5 फीसदी रही थी।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

Latest Business News