A
Hindi News पैसा बाजार तीसरे दिन सेंसेक्‍स 332 अंक चढ़ा, तीन महीने बाद निफ्टी ने पार किया 8600 का स्‍तर

तीसरे दिन सेंसेक्‍स 332 अंक चढ़ा, तीन महीने बाद निफ्टी ने पार किया 8600 का स्‍तर

लगातार तीसरे दिन सेंसेक्‍स में तेजी रही, जबकि निफ्टी ने तकरीबन तीन महीने बाद पहली बार 8600 का स्‍तर पार किया है। तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में तेजी।

तीसरे दिन सेंसेक्‍स 332 अंक चढ़ा, तीन महीने बाद निफ्टी ने पार किया 8600 का स्‍तर- India TV Paisa तीसरे दिन सेंसेक्‍स 332 अंक चढ़ा, तीन महीने बाद निफ्टी ने पार किया 8600 का स्‍तर

मुंबई। चालू हफ्ते में लगातार तीसरे दिन सेंसेक्‍स में तेजी रही, जबकि निफ्टी ने तकरीबन तीन महीने बाद पहली बार 8600 का स्‍तर पार किया है। बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से बैंकिंग शेयरों में हुई जोरदार खरीदी से बाजार में तेजी आई है। इसके अलावा एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से भी निवेशकों को काफी उम्‍मीदें हैं, जिससे बाजार को बल मिल रहा है।

एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बेहतर वित्‍तीय नतीजों से यह उम्‍मीद बढ़ी है कि नोटबंदी का असर अनुमान से बहुत कम है। विश्‍लेषक अभी भी यह मान रहे हैं कि आर्थिक विकास को सपोर्ट देने के लिए सरकार आगामी बजट में कुछ सेक्‍टर के लिए रियायतों की घोषणा कर सकती है।

  • प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 332.56 अंकों की छलांग लगाकर 27,708.14 पर और निफ्टी 126.95 अंकों की तेजी के साथ 8,602.75 पर बंद हुआ।
  • बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 87.25 अंकों की बढ़त के साथ 27462.83 पर खुला और 332.56 अंकों या 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 27,708.14 पर बंद हुआ।
  • दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27736.83 के ऊपरी और 27439.68 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,499.45 पर खुला और 126.95 अंकों या 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 8,602.75 पर बंद हुआ।
  • दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,612.60 के ऊपरी और 8,493.95 के निचले स्तर को छुआ।
  • बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 114.94 अंकों की तेजी के साथ 12881.66 पर और स्मॉलकैप 112.49 अंकों की तेजी के साथ 13042.86 पर बंद हुआ।
  • बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (2.59 फीसदी), बैंकिंग (2.33 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.26 फीसदी), तेल एवं गैस (1.75 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
  • बीएसई के पांच सेक्टरों -दूरसंचार (0.57 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं ( 0.13 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) और बिजली (0.05 फीसदी) में गिरावट रही।

Latest Business News