A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ा, निफ्टी में आया 100 अंकों का उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ा, निफ्टी में आया 100 अंकों का उछाल

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में था। इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे।

Sensex rallies over 300 pts in opening session- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Sensex rallies over 300 pts in opening session

मुंबई। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक मजबूत खुला। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 355.04 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,197.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100. 55 अंक या 0. 98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,389. 45 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में था। इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे। 

Latest Business News