A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्‍स और निफ्टी ने की मजबूती के साथ शुरुआत, कच्‍चे तेल में नरमी आने से तेल कंपनियों के शेयर चढ़े

सेंसेक्‍स और निफ्टी ने की मजबूती के साथ शुरुआत, कच्‍चे तेल में नरमी आने से तेल कंपनियों के शेयर चढ़े

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 99.97 अंकों की मजबूती के साथ 36,581.06 पर खुला

Sensex rebound over 200 points; energy stocks jump as oil prices cool off- India TV Paisa Image Source : SENSEX REBOUND OVER 200 P Sensex rebound over 200 points; energy stocks jump as oil prices cool off

मुंबई। देश के शेयर बाजार में सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को कारोबार की शुरुआत सकारात्‍मक रुख के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स सुबह 140.29 अंकों की मजबूती के साथ 36,621.38 अंक पर खुला।

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 अंक पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 99.97 अंकों की मजबूती के साथ 36,581.06 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,832.25 पर कारोबार करते देखे गए।

शुरुआती कारोबार में रुपया 71.43 प्रति डॉलर पर पहुंचा

बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 35 रुपए सुधरकर 71.43 रुपए प्रति डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। क्रूड ऑयल में नरमी आने और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Latest Business News