A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 193 अंक उछलकर 40,869 पर हुआ बंद, निफ्टी ने किया 12,000 का स्‍तर पार

सेंसेक्स 193 अंक उछलकर 40,869 पर हुआ बंद, निफ्टी ने किया 12,000 का स्‍तर पार

इन घटनाक्रमों के बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Sensex rebounds 193 pts; Nifty reclaims 12K- India TV Paisa Image Source : Sensex rebounds 193 pts; Nifty reclaims 12K

नई दिल्‍ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स एक दिन पहले के तेज झटके के बाद मंगलवार को 192.84 अंक सुधर गया और एनएसई का निफ्टी भी 12,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका और ईरान की ओर से कोई नया आक्रामक कदम नहीं उठाने से कच्चे तेल के दाम नरम हुए हैं, जिससे शेयर बाजारों में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 553.51 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 192.84 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,869.47 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.90 अंक या 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,052.95 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक 2.10 प्रतिशत चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट आई।

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-ईरान विवाद और आगे नहीं बढ़ा है जिससे वैश्विक बाजारों में सुधार हुआ, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। पेंटागन ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से दूरी बना ली कि वह ईरान की सांस्कृतिक स्थलों पर बमबारी कराएंगे जबकि इस तरह के हमलों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध है। इस बीच, ईरान की संसद ने एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी करार दिया है।

इन घटनाक्रमों के बीच ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.26 प्रतिशत टूटकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 71.83 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Latest Business News