A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स एक बार फिर 46 हजार के पार, निफ्टी 13450 के ऊपर बंद

सेंसेक्स एक बार फिर 46 हजार के पार, निफ्टी 13450 के ऊपर बंद

कारोबार के दौरान इंडेक्स अपने निचले स्तरों से अधिकतम 968 अंक तक सुधरा। आज सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। कारोबार के अंत में आईटी सेक्टर इंडेक्स 3.36 फीसदी, फार्मा सेक्टर इंडेक्स 2.22 फीसदी और ऑटो सेक्टर इंडेक्स 0.84 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

<p>बाजार में शानदार...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE बाजार में शानदार रिकवरी

नई दिल्ली। शेयर बाजार में सोमवार की तेज गिरावट के बाद मंगलवार को एक बाऱ फिर खरीदारी देखने को मिली है। कल की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से सेंसेक्स एक बार फिर 46 हजार के स्तर के पार बंद हुआ है, और निफ्टी 13450 के ऊपर बंद हुआ है। बाजार को आज आईटी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स में आई तेज खरीद का फायदा मिला है। कारोबार के दौरान सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 453 अंक की बढ़त के साथ 46007 के स्तर पर और निफ्टी 138 अंक की बढ़त के साथ 13466 के स्तर पर बंद हुआ है।

कैसा रहा आज का कारोबार

मंगलवार के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर के बाद यूरोपियन बाजारों से मिले जुले संकेतों से घरेलू बाजार में एक बाऱ फिर खरीद दर्ज हुई और बाजार नुकसान से निकल कर हरे निशान में बंद हुआ। यूरोप में कोरोना को लेकर नई चिंता की वजह से सोमवार को बाजार टूट गया। हालांकि आज जर्मनी और यूके के बाजारों के संभल जाने से घरेलू निवेशकों के लिए संकेत बेहतर हो गए। आज के कारोबार में सेंसेक्स 46080 के उच्चतम स्तर तक पहुंचने से पहले 45112 के निचले स्तरों तक गिरा यानि कारोबार में इंडेक्स अपने निचले स्तरों से अधिकतम 968 अंक तक सुधरा।

कैसा रहा स्टॉक्स और शेयरों का प्रदर्शन

आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 43 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 15 स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले स्टॉक्स में गेल 3.18 फीसदी, विप्रो 2.94 फीसदी और पावरग्रिड में 2.67 फीसदी की बढ़त रही है। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 1.03 फीसदी, एचडीएफसी 0.68 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.63 फीसदी गिरकर बंद हुए।

कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 2.22 फीसदी, ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 0.84 फीसदी और रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की बढ़त रही।  

Latest Business News