A
Hindi News पैसा बाजार एयरटेल-रिलायंस के शेयर में तेजी आने से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 186 अंक की छलांग

एयरटेल-रिलायंस के शेयर में तेजी आने से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्‍स ने लगाई 186 अंक की छलांग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 11,940.10 अंक पर बंद हुआ।

Sensex rises 186 pts; RIL rallies 4 pc to all-time high- India TV Paisa Image Source : SENSEX RISES Sensex rises 186 pts; RIL rallies 4 pc to all-time high

नई दिल्‍ली। वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी से मंगलवार को सेंसेक्स 186 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 185.51 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,469.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 40,544.13 अंक और नीचे में 40,290.21 अंक तक गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.60 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 11,940.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान करीब चार प्रतिशत बढ़कर 1,514.95 रुपए के सर्वकालिक उच्‍च स्तर पर पहुंच गया था। रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

दिसंबर से फोन कॉल और डेटा के दाम बढ़ाने की घोषणा के बाद भारती एयरटेल का शेयर 7.36 प्रतिशत और वोडाफोन आइडिया का शेयर 34.68 प्रतिशत बढ़ा। लाभ वाले अन्य शेयरों में एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस रहे।

इसके विपरीत, येस बैंक 2.66 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.19 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.02 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा, टीसीएस, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी गिरावट रही। अन्य एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में शेयर बाजार बढ़त के साथ जबकि तोक्यो और सोल में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख देखने को मिला। 

Latest Business News