A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्‍स 42 अंक मजबूत होकर 40487 पर हुआ बंद, निफ्टी फ‍िर पहुंचा 12000 के करीब

सेंसेक्‍स 42 अंक मजबूत होकर 40487 पर हुआ बंद, निफ्टी फ‍िर पहुंचा 12000 के करीब

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सतर्क नजर आए।

bse sensex- India TV Paisa Image Source : FILE bse sensex

नई दिल्‍ली।  बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 42 अंक से अधिक बढ़कर 40,487.43 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और दोपहर के कारोबार में स्थिर रहा। अंत में यह 42.28 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 40,487.43 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक कारोबार के दौरान 40,645.63 से 40,336.56 के दायरे में रहा।

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 16 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,937.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 2.06 प्रतिशत की तेजी आई। उसके बाद एक्सिस बैंक, मारुति, रिलायंस, पावर ग्रिड और टाटा स्टील का स्थान रहा।

वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, एचसीएल टेक, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और आईटीसी में 2.93 प्रतिशत की गिरावट रही। अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े तथा चीन में निर्यात के कमजोर आंकड़े के बीच एशिया के अन्य शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए निवेशक सतर्क नजर आए।

Latest Business News