A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 35700 के पार पहुंचा, निफ्टी ने 10926 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

सेंसेक्स 35700 के पार पहुंचा, निफ्टी ने 10926 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ

ONGC के अलावा रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में भी अच्छी तेजी है, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत उसमें खरीदारी देखी जा रही है

Sensex- India TV Paisa Sensex rose to new high with ONGC gain, ओएनजीसी का शेयर 6 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने बजट से पहले रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। शेयर बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत फिर से नए रिकॉर्ड के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने आज 35,700.72 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल यह 148.46 प्वाइंट की तेजी के साथ 35,660.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो वह भी 8.85 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,903.55 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने आज 10,926.45 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है

बड़ी कंपनियों में आज सबसे ज्यादा तेजी ONGC के शेयर में देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते ही ONGC ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL में सरकार की 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद ONGC के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 206 पर कारोबार कर रहा है। ONGC के अलावा रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में भी अच्छी तेजी है, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों की बदौलत उसमें खरीदारी देखी जा रही है।

इस बीच शेयर बाजार में निवेशकों की नजर आज उन कंपनियों पर टिकी हुई है जिसके आज तिमाही नतीजे घोषित होंगे। प्रमुख कंपनियों में आज एशियन पेंट्स, एक्सिज बैंक, डीएचएफएल और जस्ट डायल के नतीजे घोषित होंगे। 

Latest Business News