A
Hindi News पैसा बाजार वैश्‍विक चिंताओं की वजह से बाजार ने खोई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 70 और निफ्टी 16 अंक टूटा

वैश्‍विक चिंताओं की वजह से बाजार ने खोई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 70 और निफ्टी 16 अंक टूटा

वैश्विक चिंताओं की वजह से बाजार लुढ़क गए। कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऑयल एंड गैस स्‍टॉक में भारी बिकवाली से सेंसेक्‍स, निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

Market Close: वैश्‍विक चिंताओं की वजह से बाजार ने खोई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 70 और निफ्टी 16 अंक टूटा- India TV Paisa Market Close: वैश्‍विक चिंताओं की वजह से बाजार ने खोई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्‍स 70 और निफ्टी 16 अंक टूटा

मुंबई। वैश्‍विक चिंताओं और यूरोपियन बाजार में गिरावट की वजह से कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ऑयल एंड गैस तथा मेटल स्‍टॉक में भारी बिकवाली होने से सेंसेक्‍स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे दिन लगातार लाल निशान में बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 70.58 अंक टूटकर 28,223.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्‍स निफ्टी 16.65 अंक के नुकसान से 8,706.40 अंक पर बंद हुआ।

आज सबसे ज्‍यादा फायदा कमाने वाली कंपनियों में एमसीएक्‍स (7 फीसदी) और आईडीएफसी लिमिटेड (5 फीसदी) शामिल हैं,  वहीं भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले शेयर रहे।

  • मंगलवार की सुबह सेंसेक्स 78.74 अंकों की तेजी के साथ 28,373.02 पर खुला और 28,223.70 पर बंद हुआ।
  • दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,432.74 के ऊपरी और 28,179.34 के निचले स्तर को छुआ।
  • निफ्टी सुबह 25.85 अंकों की तेजी के साथ 8,748.90 पर खुला और 8,706.40 पर बंद हुआ।
  • दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,768.50 के ऊपरी और 8,690.50 के निचले स्तर को छुआ।
  • बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 14.80 अंकों की तेजी के साथ 13,275.62 पर और स्मॉलकैप 16.94 अंकों की तेजी के साथ 12,904.32 पर बंद हुआ।
  • बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.59 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.27 फीसदी) और रियल्टी (0.22 फीसदी) में तेजी रही।
  • बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.52 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.12 फीसदी), तेल और गैस (0.72 फीसदी), औद्योगिक (0.66 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.59 फीसदी)।

Latest Business News