A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 181 अंक फिसलकर 41,461 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी आया 12,215 से नीचे

सेंसेक्स 181 अंक फिसलकर 41,461 अंक पर हुआ बंद, निफ्टी आया 12,215 से नीचे

कारोबारियों की नजर गुरुवार को समाप्त हो रहे वायदा एवं विकल्प खंड सौदों के समाप्त होने पर भी है।

Sensex skids 181 pts; Nifty slips below 12,250- India TV Paisa Sensex skids 181 pts; Nifty slips below 12,250

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 181 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 181.40 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 41,461.26 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.20 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,214.55 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एचसीएल टेक रही। इसमें 1.80 प्रतिशत की गिरावट आई। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा।

वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कार्प और एनटीपीसी में अच्छी तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों के अनुसार साल के समाप्त होने के साथ घरेलू तथा वैश्विक बाजारों में निवेशकों की भागीदारी कम होने के साथ कारोबारी और निवेशक थोड़े सतर्क हैं।

कारोबारियों की नजर गुरुवार को समाप्त हो रहे वायदा एवं विकल्प खंड सौदों के समाप्त होने पर भी है। वैश्विक बाजारों में शंघाई (चीन) और तोक्यो (जापान) में तेजी रही, जबकि हांगकांग (चीन) और सोल (दक्षिण कोरिया) में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही।

Latest Business News