A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक उछला

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक उछला

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 26040 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक उछला- India TV Paisa शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक उछला

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक बढ़कर 26040 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसएई के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है। निफ्टी फिलहाल 8000 के ऊपर टिकने में कामयाब रही है।

Best Way: शेयर बाजार की गिरावट के बीच ऐसे कमाएं दोहरा मुनाफा, इन शेयरों में मिलेंगे बड़े रिटर्न

मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी का सहारा

  • एनएसएई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को फिलहाल मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों की खरीदारी का सहारा मिल रहा है।
  • निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.60 फीसदी बढ़कर 2653 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • वहीं, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में आधा फीसदी का उछाल है।
  • अन्य सेक्टर इंडेक्स जैसे बैंकिंग, ऑटो और आईटी में 0.25 फीसदी तक की गिरावट है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

निफ्टी के 26 शेयरों में तेजी का रुझान

  • निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी का रुझान है।
  • जबिक अन्य 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है।
  • पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में L&T, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स है।
  • इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक की तेजी है।
  • पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में BPCL, NTPC, गेल, विप्रो और जी एंटरटेनमेंट है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2 फीसदी तक की गिरावट है।

ये भी पढ़े: दिसंबर अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 29,000 पर, HSBC ने कहा मजबूत है देश की बुनियाद

अब आगे क्या
  • एल्टामाउंट कैपिटल के मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि बाजार ने मंगलवार के दिन काफी निर्णायक मोड़ दिखाया है।
  • बीते सत्र में बाजार काफी ओवरसोल्ड मुड में नजर आया। लिहाजा उन्हीं सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है जिनमें गिरावट थी।
  • आनेवाले कुछ दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बरकरार रह सकता है।
  • बाजार के इस उतार- चढ़ाव में निवेशकों  को सलाह होगी कि बिना घबराएं निचले स्तर पर अच्छे शेयर में खरीदारी कर अपने पोर्टफोलियो को लंबे समय के लिए सुरक्षित रख सकते है। हालांकि ट्रेडर्स के लिए आनेवाले कुछ दिन मुश्किल भरा हो सकता है।

ये भी पढ़े: बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा

Latest Business News