A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 130 और निफ्टी 50 अंक उछला, चुनिंदा मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प और JK टायर 15% तक चढ़े

सेंसेक्स 130 और निफ्टी 50 अंक उछला, चुनिंदा मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प और JK टायर 15% तक चढ़े

बुधवार के शुरुआती सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 130 अंक और एनएएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक उछल गया है।

सेंसेक्स 130 और निफ्टी 50 अंक उछला, चुनिंदा मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प और JK टायर 15% तक चढ़े- India TV Paisa सेंसेक्स 130 और निफ्टी 50 अंक उछला, चुनिंदा मिडकैप शेयर वेल्सपन कॉर्प और JK टायर 15% तक चढ़े

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बुधवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 130 अंक और एनएएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक उछल गया है। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

  • शुरुआती कारोबार में बाजार को दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • आज के कारोबार में बाजार को बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है।
  • जबकि एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में कमजोरी दिख रही है।
  • बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 18270 के स्तर पर है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • कारोबार के इस दौरान निफ्टी के मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.06 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 0.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.1 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।

दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, ल्युपिन, एशियन पेंट्स, अंबुजा सीमेंटे, एसीसी और ग्रासिम सबसे ज्यादा 2.1-0.9 फीसदी तक बढ़े हैं।
  • हालांकि एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा मोटर्स, रिलायंस, टाटा स्टील, आइडिया, भारती इंफ्रा, बीपीसीएल और ज़ी एंटरटेनमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में 2.02-0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।

Latest Business News