A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में जोरदार खरीदारी

सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में जोरदार खरीदारी

सेंसेक्स फिलहाल (11:00 AM) 400 की बढ़त के साथ 27708 पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152 अंक की बढ़त के साथ 8584 पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में जोरदार खरीदारी- India TV Paisa सेंसेक्स 450 और निफ्टी 150 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में जोरदार खरीदारी

नई दिल्ली। बुधवार की गिरावट को खत्म करते हुए गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार जोरदार तेजी दिखा रहे है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (11:00 AM) 400 की बढ़त के साथ 27708 पर है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 152 अंक की बढ़त के साथ 8584 पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में बैंकिंग समेत सभी सेक्टर में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।

वित्त मंत्री का बयान: 2.5 लाख रुपए तक डिपॉजिट करें दिक्कत नहीं, इससे ऊपर की अघोषित आय पर लगेगा 200% जुर्माना

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी

  • बाजार को दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी अच्छी मजबूती मिल रही है।
  • बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 3 फीसदी और मिड कैप इंडेक्स 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
  • बैंक निफ्टी 3 फीसदी की बढ़त के साथ 20,082 के स्तर के ऊपर दिख रहा है।
  • निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 6.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  • जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

बैंक आज से खुल गए: नए नोट कैसे मिलेंगे कौन सा फार्म भरना होगा, जानिए अपने सभी सवालों के जवाब

सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी का रुझान

  • निफ्टी के मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 4.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.5 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.8 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
  • चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में भी 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज और मिडकैप शेयरों का हाल

  • बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, सिप्ला, एसबीआई, अदानी पोर्ट, सन फार्मा, हिंडाल्को और बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे ज्यादा 9 फीसदी तक चढ़े हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में आधुनिक इंडस्ट्रीज, केईसी, वोल्टैंप, विजया बैंक और टीआरएफ सबसे ज्यादा 15.6-8.5 फीसदी तक उछले हैं
  • मिडकैप शेयरों में जिंदल स्टील, ओरिएंटल बैंक, यूनियन बैंक, अदानी पावर और इलाहाबाद बैंक सबसे ज्यादा 8.05-5.04 फीसदी तक बढ़े हैं।

Latest Business News