A
Hindi News पैसा बाजार जम्‍मू-कश्‍मीर से विशेष दर्जा छिनने के बाद सेंसेक्‍स 418 अंक गिरा, 37000 से नीचे हुआ बंद

जम्‍मू-कश्‍मीर से विशेष दर्जा छिनने के बाद सेंसेक्‍स 418 अंक गिरा, 37000 से नीचे हुआ बंद

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों, सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों और बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों गिरावट देखने को मिली।

Sensex tanks over 418 points amid Kashmir uncertainty- India TV Paisa Image Source : SENSEX TANKS OVER 418 POI Sensex tanks over 418 points amid Kashmir uncertainty

मुंबई। बाजार में एक और हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए है। कमजोर वैश्विक कारणों और जम्‍मू-कश्‍मीर में राजनीतिक अस्थिरिता के बीच बैंकिंग, फाइनेंस और मेटल स्‍टॉक्‍स में भारी बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्‍स 418 अंक टूटकर 36,699.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5 महीने के निचले स्तर यानि 11900 के नीचे बंद हुआ।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों, सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों और बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों गिरावट देखने को मिली। बजट के बाद अब तक बाजार की चाल पर नजर डालें तो बजट बाद अब तक निफ्टी 948 अंक, सेंसेक्स 2813 अंक, बैंक निफ्टी 3827 अंक और मिडकैप 2040 अंक फिसला है।

मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.26 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.69 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी दबाव रहा। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बैंकिंग शेयरों ने भी आज लाल निशान में कारोबार किया। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.88 फीसदी टूटकर बंद हुए है। वहीं बैंक निफ्टी 1.97 फीसदी गिरकर 27648 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईटी सेक्टर को छोड़कर आज सभी सेक्टोरेल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.78 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.77 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.79 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.53 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.37 फीसदी टूटकर बंद हुए है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 418.38 अंक यानि 1.13 फीसदी गिरकर 36,699.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 134.75 अंक यानि 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ करीब 10862.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

Latest Business News