A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 289 अंक से अधिक टूटा, बैंक व वाहन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट

सेंसेक्स 289 अंक से अधिक टूटा, बैंक व वाहन कंपनियों के शेयरों में आई सबसे ज्‍यादा गिरावट

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता तथा फेडरल रिजर्व की नीति से पहले बाजारों में तेजी आई।

Sensex tumbles over 289 pts; bank, auto stocks drag- India TV Paisa Image Source : SENSEX TUMBLES OVER 289 Sensex tumbles over 289 pts; bank, auto stocks drag

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 289.13 अंक की गिरावट के साथ 37,397.24 अंक पर बंद हुआ। कंपनियों के तिमाही परिणाम हल्के रहने तथा वाहन क्षेत्र को लेकर चिंताओं के बीच बैंक, वाहन और तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के स्थानीय बाजार से पूंजी निकासी बने रहने से भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा।

पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 103.80 अंक टूटकर 11,085.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक को सर्वाधिक 9.13 प्रतिशत का नुकसान हुआ। उसके बाद क्रमश: इंडसइंड बैंक (6.6 प्रतिशत), हीरो मोटो कॉर्प (6.01 प्रतिशत), सन फार्म (4.79 प्रतिशत) और भारतीय स्टेट बैंक (4.70 प्रतिशत) का स्थान रहा।

नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, रिलायंस, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल को सर्वाधिक 3.19 प्रतिशत का लाभ हुआ। इसके अलावा टीसीएस (2.32 प्रतिशत), एचसीएल टेक (0.83 प्रतिशत), आईटीसी (0.49 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (0.39 प्रतिशत), एल एंड टी (0.36 प्रतिशत), एचयूएल (0.19 प्रतिशत), इंफोसिस (0.16 प्रतिशत) तथा एनटीपीसी (0.08 प्रतिशत) में तेजी दर्ज की गई।

वैश्विक बाजारों में एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता तथा फेडरल रिजर्व की नीति से पहले बाजारों में तेजी आई।  

Latest Business News