A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार: RIL के दम पर सेंसेक्स 103 और निफ्टी 19 अंक बढ़कर बंद, एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

शेयर बाजार: RIL के दम पर सेंसेक्स 103 और निफ्टी 19 अंक बढ़कर बंद, एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

RIL के दम पर सेंसेक्स 103 अंक बढ़कर 28865 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19 अंक बढ़कर 8927 के स्तर पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार: RIL के दम पर सेंसेक्स 103 और निफ्टी 19 अंक बढ़कर बंद, एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा- India TV Paisa शेयर बाजार: RIL के दम पर सेंसेक्स 103 और निफ्टी 19 अंक बढ़कर बंद, एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। बुधवार के सत्र में RIL के दम पर घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103 अंक बढ़कर 28865 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19 अंक बढ़कर 8927 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में NSE का एनर्जी इंडेक्स 3.57 फीसदी की तेजी के साथ नए शिखर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

दिनभर बाजार में कुछ ऐसा रहा कारोबार

  • बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई थी, लेकिन RIL के शेयर में आई तेजी के चलते सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर 28963 के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा।
  • इसीलिए निफ्टी एक समय 8960 के पार निकल गया था लेकिन दोपहर के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई।
  • आज के कारोबार में निफ्टी 8960.75 तक पहुंचने में कामयाब हुआ, तो सेंसेक्स ने 28963.52 तक दस्तक दी थी।
  • हालांकि ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 34 अंकों की बढ़त गंवाई है, तो सेंसेक्स की करीब 100 अंकों की तेजी हवा हुई है।
  • निफ्टी 8930 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 28900 के नीचे आ गया है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, FREE सर्विस के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 303 रुपए प्रति महीना

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि एनएसई और बीएसई के बाकी प्रमुख इंडेक्स में कमजोरी का माहौल ही देखने को मिला है।
  • बैंक निफ्टी सपाट होकर 20,868.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 0.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अब क्या करें निवेशक

रिलायंस के शेयर में और 600 रुपए की तेजी संभव

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंकड़ों के अनुमान को देखकर ही बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भरोसा बढ़ रहा है। रिलायंस जियो के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, यदि इस निवेश का मार्केट कैप में एकमुश्त हिस्सा भी शामिल हो जाता है तो फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 550-600 रुपये का वैल्यु बन सकता है। लिहाजा 12-15 महीने की अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।

डॉ रेड्डीज खरीदें

  • बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने डॉ रेड्डीज पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 3800 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

CLSA टॉप पिक्स

  • CLSA अपने टॉप पिक्स में पिडिलाइट, मारुति, सन फार्मा, ल्यूपिन, आईओसी को शामिल किया है।
  • CLSA ने एक्साइड, टीवीएस मोटर, वोल्टास, इमामी, अंबुजा सीमेंट, एचपीसीएल, स्पाइसजेट से दूर रहने की सलाह दी है।

Latest Business News