A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 40,799 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को हुआ सबसे अधिक लाभ

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 40,799 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को हुआ सबसे अधिक लाभ

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 40,799.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही।

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 40,799 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को हुआ सबसे अधिक लाभ- India TV Paisa सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 40,799 करोड़ रुपए बढ़ा, RIL को हुआ सबसे अधिक लाभ

नई दिल्ली सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 40,799.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में RIL के अलावा TCS, एचडीएफसी बैंक, SBI, HUL, मारुति सुजुकी इंडिया और ONGC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं ITC, HDFC और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का मार्केट कैप 9,186.15 करोड़ रुपए बढ़कर 5,27,594.19 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में RIL ही रही।

यह भी पढ़ें : सरकार ने तुअर दाल के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा, सालभर में 2 लाख टन से अधिक नहीं होगा आयात

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,181.68 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,57,982.53 करोड़ रुपए और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 7,657.15 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 4,82,926.90 करोड़ रुपए रहा। SBI का मार्केट कैप 5,395.03 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,63,665.98 करोड़ रुपए और मारुति का 4,735.11 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,34,979.02 करोड़ रुपए रहा।

सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 3,270.44 करोड़ रुपए बढ़कर 4,61,272.48 करोड़ रुपए तथा ONGC का 2,374.15 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,13,737.53 करोड़ रुपए रहा। इस रुख के उलट ITC का बाजार पूंजीकरण 12,769.91 करोड़ रुपए घटकर 3,41,443.06 करोड़ रुपए पर आ गया। HDFC का बाजार पूंजीकरण 8,107.83 करोड़ रुपए घटकर 2,76,032.53 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 2,871.18 करोड़ रुपए घटकर 2,26,329.44 करोड़ रुपए रह गया।

यह भी पढ़ें : GST में टेक्सटाइल सेक्टर को राहत, जॉब वर्क पर दर घटकर 5% हुई, ट्रैक्टर के पुर्जों पर भी कम हुआ टैक्स रेट

मार्केट कैप के नजरिये से टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, ITC, HDFC, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, इन्फोसिस और ONGC का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 15.53 अंक या 0.04 प्रतिशत तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 51.90 अंक या 0.51 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News