A
Hindi News पैसा बाजार घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 40 हजार और Nifty 11,900 के पार

घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी, Sensex 40 हजार और Nifty 11,900 के पार

घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन आज शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 40,188.61​ के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

BSE Sensex- India TV Paisa BSE Sensex

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है। ​घरेलू शेयर बाजार में आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) को फिर तेजी के रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी 11,900 तक चढ़ा। 

सुबह 9.39 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 67.19 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 40,196.24 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 13.50 अंकों यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,890.95 पर बना हुआ था।

इससे पहले सेंसेक्स 40,196.07 पर खुला और 40,283.30 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निचला स्तर 40,129.20 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,129.05 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी सुबह नौ बजे बढ़त के साथ 11,886.69 पर खुला और 11,914.30 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,868.95 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,877.45 पर बंद हुआ था।

वैश्विक रुख और निरतंर विदेशी पूंजी निवेश के बीच इंफोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो में 3.61 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। इसके विपरीत येस बैंक, वेदांता, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3.34 प्रतिशत तक की गिरावट आई। 

शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 1,870.87 करोड़ रुपए की लिवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 650.73 करोड़ रुपए के शेयर के शुद्ध बिकवाल रहे। कारोबारियों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत विदेशी संकेतों से बाजार में तेजी आई है। हालांकि, घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों ने इस तेजी को सीमित कर दिया।  आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन सितंबर महीने में 5.2 प्रतिशत घट गया। यह एक दशक में इस क्षेत्र का सबसे खराब प्रदर्शन है और इससे इस समय चल रही आर्थिक सुस्ती की गंभीरता का पता चलता है। बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों में से सात के उत्पादन में सितंबर में गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में, शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा जबकि तोक्यो में गिरावट देखी गई।

Latest Business News