A
Hindi News पैसा बाजार Share Market: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, Nifty 11,300 के नीचे

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, Nifty 11,300 के नीचे

घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लाल निशान पर खुला। गैर-विदेशी विदेशी मुद्रा बहिर्वाह के बीच बैंकिंग शेयरों में नुकसान को देखते हुए इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज गुरुवार को 150 अंक से अधिक नीचे आ गया।

Share Market - India TV Paisa Share Market 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लाल निशान पर खुला। विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के बीच बैंकिंग कंपनियों के लुढ़कने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 170.98 अंक यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 38,006.97 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 48.60 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 11,264.70 अंक पर चल रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, येस बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में 2.66 प्रतिशत तक की गिरावट रही। हालांकि भारती एयरटेल, रिलांयस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और सन फार्मा में पांच प्रतिशत तक की तेजी रही। 

गौरतलब है कि कल बुधवार को सरकार द्वारा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्‍ता 5% बढ़ाने की घोषणा के बाद शेयर बाजारों में अचानक तेजी आई थी। बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 485.24 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 956.26 करोड़ रुपए के शुद्ध खरीदार रहे। एशियाई बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे। बुधवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 645.97 अंक या 1.72 प्रतिशत की छलांग के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 186.90 अंक या 1.68 प्रतिशत उछलकर 11,313.13.30 अंक पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे मजबूत 

कच्चा तेल की नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने से आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 70.87 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया 71.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि रुपए की मजबूती बनी नहीं रह पायी और कारोबार के कुछ ही देर में यह 71.03 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों में अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लकर उत्साह है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 485.24 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।

Latest Business News