A
Hindi News पैसा बाजार निवेशकों के लिए ‘कामधेनु’ साबित हुई हैं कई मुखौटा कंपनियां, 2017 में कई कंपनियों ने दिया है 3 गुना रिटर्न

निवेशकों के लिए ‘कामधेनु’ साबित हुई हैं कई मुखौटा कंपनियां, 2017 में कई कंपनियों ने दिया है 3 गुना रिटर्न

2017 में जहां सेंसेक्स में 21 फीसदी की तेजी आई है वहीं प्रतिबंधित 331 मुखौटा कंपनियां में से कुछ ने 2017 में अपने निवेशकों को 2-3 गुना तक रिटर्न दिया है।

निवेशकों के लिए ‘कामधेनु’ साबित हुई हैं कई मुखौटा कंपनियां, 2017 में दिया है 3 गुना रिटर्न- India TV Paisa निवेशकों के लिए ‘कामधेनु’ साबित हुई हैं कई मुखौटा कंपनियां, 2017 में दिया है 3 गुना रिटर्न

मुंबई। शेयर और कमोडिटी बाजार रेग्युलेटर सेबी ने भले ही 331 मुखौटा कंपनियों में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी हो लेकिन 331 कंपनियों में से कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। 2017 में जहां सेंसेक्स में महज 21 फीसदी की तेजी आई है वहीं प्रतिबंधित हुई 331 मुखौटा कंपनियों में से कुछ कंपनियां ऐसी रही हैं जिन्होंने 2017 में अपने निवेशकों को 2-3 गुना तक रिटर्न दिया है।

प्रतिबंधित हुई 331 कंपनियों में एक कंपनी प्रकाश इंडस्ट्री भी है, 2 जनवरी को इस कंपनी के शेयर का भाव सिर्फ 48.25 रुपए था और मंगलवार को इस कंपनी का शेयर 139 रुपए पर दर्ज किया गया। यानि करीब 3 गुना रिटर्न। इसी तरह पार्श्वनाथ डेवल्पर्स का शेयर 2017 में 74 फीसदी, मार्ग का शेयर 43 फीसदी, जे कुमार इंफ्रा का शेयर 34 फीसदी, जेएमडी वेंचर्स का शेयर 30 फीसदी और इंटर ग्लोब का शेयर 18 फीसदी बढ़ा है। एक अन्य कंपनी साइबरमेट के शेयर में 2017 के दौरान 103 फीसदी की तेजी आई है, मंगलवार को इस कंपनी का शेयर 3.20 रुपए पर दर्ज किया गया जो 2017 की शुरुआत में 1.58 रुपए पर था।

इन कंपनियों में ट्रेडिंग की रोक के बाद लाखों निवेशकों का पैसा इनमें फंस गया है। आंकड़ों के मुताबिक देशभर के करीब 36 लाख निवेशकों का पैसा प्रतिबंधित मुखौटा कंपनियों में निवेश हुआ है। निवेशकों में सिर्फ छोटे निवेशक ही नहीं है बल्कि देश के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने भी कुछ प्रतिबंधित मुखौटा कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है।

Latest Business News