A
Hindi News पैसा बाजार चांदी हुई 100 रुपए सस्ती, सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए पर बंद

चांदी हुई 100 रुपए सस्ती, सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए पर बंद

सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी मांग में कमी के कारण चांदी 100 रुपए टूटकर 41,400 रुपए प्रति किल रह गई।

चांदी हुई 100 रुपए सस्ती, सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए पर बंद- India TV Paisa चांदी हुई 100 रुपए सस्ती, सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए पर बंद

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में सुस्ती देखने को मिली। वहीं चांदी मामूली गिरावट के साथ बंद हुई। अमेरिकी सेंट्रल बैंक की बैठक के नतीजे आने से पहले घरेलू बाजार में सोना बिना किसी बदलाव के 28,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्के बनाने वालों की ओर से मांग में कमी के कारण चांदी 100 रुपए टूटकर 41,400 रुपए प्रति किल रह गई।

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि इंडस्ट्रीयल मांग घटने से चांदी की कीमतों पर दबाव बना है। वहीं अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी में देरी की संभावना है। ऐसे में निवेशक बैठक के नतीजे आने तक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने-चांदी सोने में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर में सोना 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1162.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर सकता है। चांदी 1.13 फीसदी फिसलकर 17.07 डॉलर प्रति औंस रह गई है।

चांदी में 100 रुपए की गिरावट

  • चांदी तैयार की कीमत में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली।
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 41,400 रुपए रह गई।
  •  चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।
  •  चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा और बिकवाल 73,000 प्रति सैंकड़ा रहें।

सोने की कीमतों में स्थिरता

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में कोई बदलाव नहीं
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 28,450 रुपए और 28,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।
  • मंगलवार को सोने में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।
  • गिन्नी का भाव 24,200 रुपए प्रति आठ ग्राम रहा।

Latest Business News