A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 26,624 करोड़ रुपए घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 26,624 करोड़ रुपए घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपए घट गया। सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।

market Capitalisation, m-cap, ICICI Bank, SBI, Sensex- India TV Paisa सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 26,624.10 करोड़ रुपए घट गया। सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी। हालांकि टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया। 

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,883.44 करोड़ रुपए कम होकर 3,48,532.24 करोड़ रुपए, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,197.08 करोड़ रुपए गिरकर 3,16,763.68 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 4,589.4 करोड़ रुपए लुढ़ककर 4,17,538.13 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,724.38 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 6,94,541.80 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,123.61 करोड़ रुपए घटकर 2,97,858.91 करोड़ रुपए रह गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 3,106.21 करोड़ रुपए गिरकर 9,74,494.06 करोड़ रुपए पर आ गया। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,960.45 करोड़ रुपए बढ़कर 3,17,730.27 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,843.66 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,93,081.89 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,772.25 करोड़ रुपए चढ़कर 4,24,432.18 करोड़ रुपए और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 844.29 करोड़ रुपए मजबूती के साथ 8,25,674.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 110.53 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।

Latest Business News