A
Hindi News पैसा बाजार गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपए रुपए तक छूट देगी सरकार, छठा चरण सोमवार को होगा शुरू

गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपए रुपए तक छूट देगी सरकार, छठा चरण सोमवार को होगा शुरू

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना को अधिक आकषर्क बनाने के इरादे से सरकार ने इसके छठे चरण में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने की पेशकश की है।

गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपए रुपए तक छूट देगी सरकार, छठा चरण सोमवार को होगा शुरू- India TV Paisa गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपए रुपए तक छूट देगी सरकार, छठा चरण सोमवार को होगा शुरू

नई दिल्ली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना को अधिक आकषर्क बनाने के इरादे से सरकार ने इसके छठे चरण में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने की पेशकश की है। इस योजना का छठा चरण सोमवार को खुल रहा है।

  • गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 2,957 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।
  • केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि बॉन्ड का सांकेतिक मूल्य पिछले सप्ताह के सोना 999 शुद्धता के औसत बंद मूल्य पर तय किया गया है।
  • इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित यह मूल्य 3,007 रुपए प्रति ग्राम बैठता है।

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार विमर्श में गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इस हिसाब से यह 2,957 रुपए प्रति ग्राम बैठता है।

देखिए moto Z के लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

Moto Z

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चौथी और पांचवी किस्त पर एक नजर

  • एसजीबी की पांचवीं किस्त के जरिए प्राप्त हुई राशि के 820 करोड़ रुपए से भी अधिक होने की उम्मीद है।
  • यह राशि दो लाख से अधिक आवेदनों के जरिए जुटाई गई और इन आवेदकों ने कुल 2.37 टन सोने के बराबर गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन किया।
  • सरकार ने इससे पहले जारी चौथी किस्त के तहत 921 करोड़ रुपए जुटाये थे।
  • वर्ष 2016-17 में सरकार गोल्‍ड बांड की और किस्तों को जारी कर सकती है।

Latest Business News