A
Hindi News पैसा बाजार लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा तो निफ्टी 62 अंक लुढ़का

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा तो निफ्टी 62 अंक लुढ़का

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लााल निशान पर खुले।

Sensex, Nifty, Stock Market, Market Live Update, Market News- India TV Paisa Image Source : PTI लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई/नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लााल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट मामूली बढ़त पर था। सेंसेक्स 24.87 अंक की बढ़त के बाद 41,166.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 4 अंक की बढ़त के बाद 12,102.35 के स्तर पर था। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह साढ़े नौ बजे 150.61 यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,991.24 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 52.30 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,046.05 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के 30 इंडेक्स में से 26 इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

खबर लिखे जाने तक 9 बजकर 50 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 205.12 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,936.73 अंक पर चल रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 62.20 अंक यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 12,036.15 अंक पर चल रहा था।

इस सप्ताह ऐसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

विशेषज्ञों की राय के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन तथा थोक एवं खुदरा महंगाई के आंकड़ों, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम और चीन में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण से जुड़ी गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल तय करेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए  मंगलवार (11 फरवरी) को आने वाले परिणाम भी शेयर बाजार में असर डालेंगे। साथ ही इस सप्ताह बीते साल के आखिरी महीने दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बुधवार (12 फरवरी) को जारी होंगे और इसी दिन बीते महीने जनवरी की खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी होंगे। इसके बाद शुक्रवार (14 फरवरी) को थोक महंगाई दर जारी होगी। इन प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को सेंसेक्स 164.18 अंक की गिरावट के साथ 41,141.85 पर बंद हुआ था।  इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करने में प्रमुख कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की भी अहम भूमिका होगी। आज गेल इंडिया चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। साथ ही आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज के वित्तीय नतीजे भी जारी होंगे। 

Latest Business News