A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 646 अंक की बढ़त, निफ्टी 11450 के करीब बंद, RIL 7% उछला

सेंसेक्स में 646 अंक की बढ़त, निफ्टी 11450 के करीब बंद, RIL 7% उछला

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स आज 3.98 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

<p>शेयर बाजार में तेजी</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री में आज रिकॉर्ड तेजी की मदद से घरेलू शेयर बाजार 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए हैं। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 646 अंक की बढ़त के साथ 38840 के स्तर पर और निफ्टी 171 अंक की बढ़त के साथ 11449 के स्तर पर बंद हुआ है। आरआईएल में बढ़त की मदद से आज के कारोबार में एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई है। वहीं सरकारी बैंकों में भी आज बढ़त का रुख रहा। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज में नए निवेश की खबरों की वजह से स्टॉक आज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी RIL का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर के अहम स्तर को पार कर गया। आरआईएल में बढ़त के साथ ही प्रमुख इंडेक्स को सहारा मिला और दोनो ही प्रमुख इंडेक्स में कारोबार के शुरूआत से ही बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी अपने दिन के उच्चतम स्तर के करीब ही बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आज 21 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बढ़त RIL में दर्ज हुई, स्टॉक आज के कारोबार में 7.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं एशियन पेंट्स 4.25 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.7 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.79 फीसदी और इंडसइंड बैंक 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ टाटा स्टील में 2.24 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.38 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.54 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

वहीं आज के कारोबार में मेटल और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी सेक्टर में देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स आज 3.98 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। इसके साथ ही सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2.46 फीसदी, और मीडिया सेक्टर इंडेक्स 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही रियल्टी सेक्टर में 0.99 फीसदी, आईटी सेक्टर में 0.74 फीसदी और ऑटो सेक्टर में 0.53 फीसदी की बढ़त रही है। दूसरी तरफ मेटल सेक्टर इंडेक्स 1.14 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। 

Latest Business News