A
Hindi News पैसा बाजार शानदार रिकवरी के साथ बाजार में लगातार 10वें दिन बढ़त, निफ्टी 11950 के पार हुआ बंद

शानदार रिकवरी के साथ बाजार में लगातार 10वें दिन बढ़त, निफ्टी 11950 के पार हुआ बंद

बुधवार के कारोबार में सेसेक्स 169 अंक की बढ़त के साथ 40795 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 11971 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 514 अंक सुधर कर बंद हुआ है

<p>बाजार में लगातार 10वें...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE बाजार में लगातार 10वें सत्र में बढ़त

नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। आज की बढ़त के साथ बाजार लगातार 10वें दिन हरे निशान में बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में सेसेक्स 169 अंक की बढ़त के साथ  40795 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 11971 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 514 अंक सुधर कर बंद हुआ है, वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स में निचले अंक से अधिकतम 600 अंक की रिकवरी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग और वित्तीय सेवा के सेक्टर  में दर्ज हुई।

किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान 
आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है, वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 1.79 फीसदी की बढ़त रही है। निजी बैंकों में 1.48 फीसदी, सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1 फीसदी, रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 1.06 फीसदी एफएमसीजी सेक्टर में 0.11 फीसदी और मेटल सेक्टर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तरफ आईटी सेक्टर इंडेक्स में 1.28 फीसदी, एनर्जी सेक्टर में 1 फीसदी और फार्मा सेक्टर में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। आज के कारोबार में निफ्टी में शामिल 26 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में बजाज फिनसर्व (4.1 फीसदी), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (3.41 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.81 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.42 फीसदी)  और आईसीआईसीआई बैंक (2.4 फीसदी) शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में विपो (7.06 फीसदी), एनटीपीसी (4.11 फीसदी), ओएनजीसी (3.11 फीसदी), कोल इंडिया (2.81 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.68 फीसदी) शामिल रहे। आज के कारोबार में 8 स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, इतने ही स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। 

Latest Business News