A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त, निफ्टी 11900 के ऊपर हुआ बंद

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन बढ़त, निफ्टी 11900 के ऊपर हुआ बंद

बुधवार के कारोबार में रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 4.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स में 2.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी में शामिल 30 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 8 स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

<p>शेयर बाजार में आज का...- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार में आज का कारोबार

नई दिल्ली। शेयर बाजार में दोपहर के कारोबार के बाद आए तेज उतार चढ़ाव के बावजूद प्रमुख इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 163 अंक की बढ़त के साथ 40707 के स्तर पर और निफ्टी 41 अंक की बढ़त के साथ 11938 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी सेक्टर में देखने को मिली है।

कैसा रहा आज का कारोबार

बुधवार के कारोबार में रियल्टी सेक्टर इंडेक्स 4.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स में 2.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 1.33 फीसदी फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर 1.21 फीसदी और फार्मा सेक्टर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ एफएमसीजी सेक्टर 0.94 फीसदी और आईटी सेक्टर 0.54  फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी में शामिल 30 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 8 स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़त वाले स्टॉक्स में पावरग्रिड (4.52 फीसदी), भारती एयरटेल (3.58 फीसदी) और टाटा स्टील (2.88 फीसदी) शामिल थे। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में ब्रिटानिया (4.26 फीसदी), टीसीएस (2.23 फीसदी), एसबीआई लाइफ (1.96 फीसदी) शामिल हैं।

कैसे रहे विदेशी बाजार के संकेत

विदेशी बाजारों के संकेत आज मिले जुले रहे हैं। घरेलू बाजार के बंद होते वक्त फ्रांस के बाजार अपने पिछले स्तरों के करीब बने हुए थे। वहीं यूके और जर्मनी के बाजारों में गिरावट का रुख था। दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग 0.75 फीसदी और जापान का निक्केई 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Latest Business News