A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज, निफ्टी 15700 से नीचे हुआ बंद

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज, निफ्टी 15700 से नीचे हुआ बंद

आज ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीद देखने को मिली। वहीं निफ्टी में शामिल स्टॉक्स में बढ़ने वाले स्टॉक्स की संख्या 26 रही, वहीं 24 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बढ़ने वाले शेयरों में 7 शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त रही।

<p>शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले दिनों की तरह ही बाजार की गिरावट एक सीमा में ही रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स 164 अंक की गिरावट के साथ 52318 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंक की गिरावट के साथ 15680 के स्तर पर बंद हुआ है। आज दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली जिसकी वजह से इंडेक्स पर दबाव बना, हालांकि फार्मा और ऑटो में खरीद से नुकसान सीमित ही रहा।

कैसा रहा आज का कारोबार
कारोबार के दौरान बाजार अधिकांश वक्त तक लाल निशान में ही रहा। कारोबार के अंत में गिरावट और बढ़ी और इंडेक्स दिन के निचले स्तरों के करीब ही बंद हुए। आज सेंसेक्स 52281 के दिन के निचले स्तरों तक पहुंचा वहीं कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 52638 का उच्चतम स्तर हासिल किया। आज ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीद देखने को मिली। फार्मा सेक्टर इंडेक्स आज 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है, वहीं ऑटो सेक्टर में 0.82 प्रतिशत की बढ़त रही है। एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 0.39 प्रतिशत और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.13 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट एनर्जी और आईटी सेक्टर में रही दोनो ही सेक्टर इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स आज 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कैसा रहा स्टॉक्स का प्रदर्शन
निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक्स में बढ़ने वाले स्टॉक्स की संख्या 26 रही, वहीं 24 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बढ़ने वाले शेयरों में 7 शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त रही। इसमें से डॉ रेड्डीज 2.75 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.07 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.74 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व 2.23 प्रतिशत, ब्रिटानिया 1.44 प्रतिशत, इंफोसिस 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी में शामिल 6 स्टॉक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान रहा है।

Latest Business News