A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 80 अंक और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक स्टॉक टूटे

सेंसेक्स 80 अंक और निफ्टी 27 अंक गिरकर बंद, PSU बैंक स्टॉक टूटे

निफ्टी में शामिल 27 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 6 स्टॉक्स का नुकसान 2 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। मेटल और रियल्टी सेक्टर भी नुकसान के साथ बंद हुए।

<p>शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार में गिरावट जारी 

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है, हालांकि कारोबार के दौरान आज बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी भी देखने को मिली। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 80 अंक की गिरावट के साथ 60,352.82 के स्तर पर और निफ्टी 27 अंक की गिरावट के साथ 18017 के स्तर पर बंद हुआ है । कल की तेजी के बाद आज सरकारी बैंकों में तेज गिरावट देखने को मिली और पीएसयू बैंक सेक्टर आज के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला सेक्टर रहा। 

कैसा रहा आज का कारोबार
आज के कारोबार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई, सेंसेक्स 60,433.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 60,295.26 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,967.45 के दिन के निचले स्तरों पर पहुंचा जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले 450 अंक से भी ज्यादा नीचे था। हालांकि निचले स्तरों पर आई खरीद की मदद से प्रमुख इंडेक्स अपना नुकसान घटाने में कामयाब रहे और सेंसेक्स एक समय निचले स्तरों से 539 अंक रिकवर होकर हरे निशान में पहुंचा। कारोबार के आखिर में हल्की गिरावट के साथ इंडेक्स नुकसान में बंद हुए।

बाजार में कहां हुआ नुकसान कहां मिला फायदा
आज सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकों में देखने को मिली है, सेक्टर इंडेक्स आज 2.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। मेटल सेक्टर इंडेक्स 1.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं रियल्टी सेक्टर में 1.36 प्रतिशत, बैकिंग सेक्टर में 0.88 प्रतिशत, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में आधा प्रतिशत की गिरावट रही है। दूसरी तरफ ऑयल एंड गैस सेक्टर में 0.75 प्रतिशत और ऑटो सेक्टर में 0.52 प्रतिशत की बढ़त रही है। आज फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में भी बढ़त दर्ज हुई, हालांकि इनकी बढ़त आधा प्रतिशत से कम रही थी। वहीं निफ्टी में शामिल 27 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 6 स्टॉक्स का नुकसान 2 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स हिंडाल्को 3.35 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.26 प्रतिशत और टाटा स्टील 2.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ यूपीएल 3.37 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.28 प्रतिशत और एमएंडएम2.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।  

Latest Business News