A
Hindi News पैसा बाजार बीते हफ्ते बाजार में दर्ज हुई गिरावट, सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं RIL और TCS

बीते हफ्ते बाजार में दर्ज हुई गिरावट, सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं RIL और TCS

सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य 20,666 करोड़ रुपये घटा

<p>stock market last week</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE stock market last week

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते हफ्ते गिरावट देखने को मिली। विदेशी संकेतों के दबाव में प्रमुख घरेलू इंडेक्स करीब आधा फीसदी गिरकर बंद हुए। वहीं बाजार मूल्य के हिसाब से सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ। वहीं सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 78,275 करोड़ रुपये की गिरावट आई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,666 करोड़ रुपये घटकर 13,40,213 करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही। इसी तरह टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,700 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 17,294 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,635 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792 करोड़ रुपये पर आ गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 6,728 करोड़ रुपये घटकर 2,58,856 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 5,252 करोड़ रुपये घटकर 5,68,868 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 12,610 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014 पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,338 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 1,171 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,124 करोड़ रुपये रही। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 605 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,788 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

Latest Business News