A
Hindi News पैसा बाजार फार्मा शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 118 प्वाइंट बढ़कर 33478 पर बंद

फार्मा शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 118 प्वाइंट बढ़कर 33478 पर बंद

सेंसेक्स ने आज 33,625.05 का ऊपरी स्तर छुआ है और बाजार बंद होने के समय 118.45 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,478.35 के स्तर पर था

फार्मा शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 118 प्वाइंट बढ़कर 33478 पर बंद- India TV Paisa फार्मा शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 118 प्वाइंट बढ़कर 33478 पर बंद

नई दिल्ली। फार्मा और मीडिया शेयरों में हुई खरीदारी के दम पर मंगलवार को भारतीय सेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स ने आज 33,625.05 का ऊपरी स्तर छुआ है और बाजार बंद होने के समय 118.45 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,478.35 के स्तर पर था, निफ्टी ने आज 10,358.70 का ऊपरी स्तर छुआ और बाजार बंद होने के समय 28.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,326.90 के स्तर पर था।

फार्मा और मीडिया शेयरों में खरीदारी

शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा सेक्टर की कंपनियों मे देखने को मिली है, निफ्टी पर डॉ रेड्डी का शेयर 5.40 फीसदी की तेजी के साथ 2397.25 के स्तर पर बंद हुआ है, इसी तरह सन फार्मा का शेयर 4.19 फीसदी की बढ़त के साथ 538.80 के स्तर पर बंद हुआ। इन फार्मा कंपनियों के अलावा आज टेक महिंद्रा, यूपीएल, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयरों मे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। मीडिया शेयरों की बात करें तो नेटवर्क 18 का शेयर 5.81 फीसदी बढ़कर 51 रुपए पर बंद हुआ, इसी तरह सन टीवी, जी एंटरटेनमेंट, टीवी टुडे, डेन और एचटी मीडिया के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल है।

मंगलवार को अधिकतर शेयरों में तेजी के बावजूद कुछ कंपनियों में गिरावट भी आई है, निफ्टी पर कोल इंडिया और आइटीसी के शेयर ज्यादा टूटे हैं, निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 29 के शेयरों मे तेजी रही है और 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए हैं।

Latest Business News