A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 33000 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 33000 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल देखने को मिल रहा है।

stock Market- India TV Paisa stock Market

नई दिल्‍ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल देखने को मिल रहा है। फिलहाल (सुबह 10.3510.35 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 237 अंक चढ़कर 33187 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 78 अंकों की तेजी के साथ 10245 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

आज सबसे ज्‍यादा तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में फ्यूचर कंज्‍यूमर का शेयर शामिल है, यह शेयर 12.62 फीसदी उछल चुका है। वहीं बॉम्‍बे डाइंग का शेयर भी 11.25 फीसदी के साथ लगातार बढ़त बनाए हुए है। वहीं रिलायंस कम्‍युनिकेशंस, सुंदरम फास्‍टनर्स और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा तेजी के साथ करोबार कर रहे हैं। वहीं सबसे ज्‍यादा लुढ़कने वाले शेयरों में जेट एयरवेज का शेयर है। खराब तिमाही नतीजों के बाद यह शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है। वहीं भारती इंफ्राटेल, डेन नेटवर्क, यूनियन बैंक, आईसीआरए के शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं।

आज सुबह के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, हिंडाल्को, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स 2.1-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में फ्यूचर कंज्यूमर, सोरिल इंफ्रा, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, ग्रेफाइट इंडिया और एचईजी उछले हैं। 

Latest Business News