A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market update: शुरुआती कारोबार में Sensex में 150 अंक से अधिक की गिरावट

Stock Market update: शुरुआती कारोबार में Sensex में 150 अंक से अधिक की गिरावट

अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक लुढ़क गया।

stock market update- India TV Paisa stock market update

मुंबई। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सुबह साढ़े नौ बजे 124.41 अंक यानी 0.32 अंक की गिरावट के साथ 38,998.55 अंक एवं एनएसई के निफ्टी में 35.25 अंक यानी 0.30 प्रतिशत टूटकर 11,664.40 पर कारोबार हो रहा था। 

यह भी पढ़ें : RBI ने लॉन्च की एप्लीकेशन, बैंक करें परेशान तो ऐसे करें तुरंत शिकायत

इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 71.53 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,122.96 अंक और निफ्टी 24.45 अंक यानी 0.21 प्रतिशत टूटकर 11,699.65 अंक पर बंद हुआ था। 
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टेकएम, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली। 
वहीं वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड, आरआईएल, एनटीपीसी, मारुति और कोटक बैंक के शेयर चढ़ गए। कारोबारियों का कहना है कि अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बाद मंगलवार को घरेलू बाजार की शुरुआत नकारात्मक धारणा के साथ हुई। 

ये भी पढ़ें : लैंडलाइन नंबर से WhatsApp को ऐसे करें ऑपरेट, आजमाएं ये आसान तरीका

शुरुआती कारोबार में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में गिरावट का रुख देखने को मिला। इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 207.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 984.43 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत 

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में कमी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 69.22 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 69.32 के स्तर पर खुला एवं और उसके बाद 13 पैसे मजबूत होकर 69.22 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। 

इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.35 के स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा से जुड़े डीलरों ने कहा है कि विदेशी मुद्रा प्रवाह और निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिक्री से रुपये को मजबूती मिली। इसी बीच शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 207.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 984.43 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

Latest Business News