A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी, सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़ा, लेकिन रुपए में गिरावट

शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी, सेंसेक्स करीब 150 अंक चढ़ा, लेकिन रुपए में गिरावट

विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू कारकों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Stock Market

विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू कारकों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 141.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 37,893.97 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 33.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 11,375.45 अंक पर रहा। हालांकि रुपए में आज गिरावट दिखाई दे रही है। शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। 

बड़ी कंपनियों में येस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.50 प्रतिशत तक मजबूती में रहे। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, टीसीएस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.37 प्रतिशत तक गिर गये। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,722.28 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,508.14 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे।

शुरुआती कारोबार में 24 पैसे गिरा रुपया 

कच्चा तेल में तेजी के बीच आयातकों एवं बैकों की डॉलर मांग आने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे गिरकर 69.78 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों के मजबूती से खुलने से रुपये की गिरावट पर लगाम रही। बुधवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर दो महीने के उच्च स्तर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,722.28 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इस बीच कच्चा तेल 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.80 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Latest Business News