A
Hindi News पैसा बाजार RBI पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी, 450 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स फिर 60000 के पार

RBI पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी, 450 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स फिर 60000 के पार

पॉलिसी की घोषणा से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछल गया।

<p>RBI पॉलिसी की घोषणा के...- India TV Paisa RBI पॉलिसी की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी, 450 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स फिर 60000 के पार 

मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है। आरबीआई गवर्नर द्वारा अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद पेश करने के बाद बाजार 450 अंक चढ़ गया। इस समय सुबह 11.35 बजे बीएसई का सेंसेक्स 453 अंकों की तेजी के साथ 60131 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी तेजी प्रदर्शित कर रहा है। 

वहीं पॉलिसी की घोषणा से पहले इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के शेयरों में तेजी के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछल गया। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 223.79 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,901.62 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 17,868.10 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स की कंपनियो में टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एलएंडटी, इन्फोसिस और एमएंडएम के शेयर भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और टाइटन के शेयरों में नुकसान था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 59,677.83 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 144.35 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत चढ़कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Latest Business News