A
Hindi News पैसा बाजार गुजरात चुनाव के दिन शेयर बाजार में ऐसा है अडानी और अंबानी की कंपनियों का हाल

गुजरात चुनाव के दिन शेयर बाजार में ऐसा है अडानी और अंबानी की कंपनियों का हाल

रुझान फिर से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ चुके हैं, ऐसे में अडानी और मुकेश अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है

Ambani-adani- India TV Paisa Stock price of Adani and Mukesh Ambani group companies recovers on Gujarat election trends

नई दिल्ली। आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं, जिस तरह के रुझान देखने को मिल रहे हैं शेयर बाजार भी उसी तरह से व्यवहार कर रहा है। शुरुआती रुझानों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीचेबी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, काटें की टक्कर की वजह से शुरुआती दौर में अडानी ग्रुप और मुकेश अंबानी ग्रुप की कंपनियों में भारी गिरावट थी। लेकिन अब क्योंकि रुझान फिर से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ चुके हैं, ऐसे में अडानी और मुकेश अंबानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है।

अडानी ग्रुप की कंपनियां

अडानी पोर्ट्स के शेयर ने शुरुआती करोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 374.30 का निचला स्तर छुआ था लेकिन इसके बाद इसमें शानदार रिकवरी आई और फिलहाल शेयर 411 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह अडानी पावर का शेयर शुरुआती कारोबार में 32.10 रुपए के निचले स्तर पर लुढ़क गया था लेकिन अब यह शेयर भी रिकवर होकर 36.20 पर आ गया है। इसी ग्रूप की एक और कंपनी अडानी ट्रांसमिशन का शेयर शुरुआती करोबार में 184 तक लुढ़क गया था और अब यह रिकवर होकर 204 तक पहुंच गया है, इसी तरह अडानी एंटरप्राइसेज का शेयर शुरुआती दौर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 132 तक लुढ़क गया था जो अब रिकवर होकर 158 के पार है।

मुकेश अंबानी की कंपनियों का हाल

शेयर बाजार में शुरुआती करोबार में मुकेश अंबानी ग्रुप की कंपनियों में भी भारी गिरावट थी लेकिन अब उनके शेयर रिकवर हो चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने शुरुआती कारोबार में 861.70 का निचला स्तर छुआ था लेकिन अब यह रिकवर होकर 928 पर पहुंच गया है। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर शुरुआती कारोबार में 466.65 तक लुढ़क गया था जो अब रिकवर होकर 508 के पार चला गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

शेयर बाजार की बात करें तो बाजार में भी शानदार रिकवरी आई है, दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 1,100 प्वाइंट से ज्यादा रिकवर होकर 33,740 तक पहुंच गया है, वहीं निफ्टी भी निचले स्तर से 350 प्वाइंट बढ़कर 10,424 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है। 

Latest Business News